कानपुर (एएनआई)। वेलिंगटन फायरबर्ड्स के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र स्पिनर ईश सोढ़ी (बांग्लादेश, 2013) के बाद न्यूजीलैंड के सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यूटेंट बन गए हैं। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर में खेला जा रहा है और भारतीय कप्तान ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। 22 वर्षीय रचिन न्यूजीलैंड की तरफ से डेब्यू करने वाले 282वें खिलाड़ी बन गए हैं और सात नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जिसमें एजाज पटेल, विल सोमरविले और तेज गेंदबाज टिम साउथी और काइल जैमीसन शामिल हैं। बता दें रचिन का नाम उनके पेरेंट्स ने सचिन और राहुल के नाम को मिलाकर रखा है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों का पहला मैच
रवींद्र को उनकी टेस्ट कैप फायरबर्ड्स टीम के साथी टॉम ब्लंडेल ने भेंट की, जिन्होंने बीजे वाटलिंग के संन्यास के बाद टेस्ट विकेटकीपिंग संभाली हैं। विल यंग चोटिल डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। यह मैच नए ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में ब्लैक कैप्स के लिए पहला मैच है। न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन ये है, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, विल यंग।
टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाज बाहर
पहले टेस्ट में, अजिंक्य रहाणे नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारत का नेतृत्व करेंगे और राहुल चोट के चलते बाहर हैं। ऐसे में मध्यक्रम में रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए कड़ी चुनौती होगी। भारत की प्लेइंग इलेवन ये है, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk