मुंबई (ब्यूरो)। इस साल ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' को जहां मीडिया के लगभग हर वर्ग में आलोचना का सामना करना पड़ा, वहीं एक सप्ताह से भी कम वक्त में 124 करोड़ की कमाई कर चुकी यह फिल्म अब पाकिस्तान के सिनेमाघरों में पहुंच रही है। शुक्रवार को यह फिल्म पाक के तमाम मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी।
मिल रही खबरों में कहा गया है कि वहां के युवा दर्शकों में सलमान को लेकर भयंकर क्रेज है और फिल्म के सत्तर प्रतिशत टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। पाकिस्तान में इस फिल्म को एक सप्ताह बाद इसलिए रिलीज करने का फैसला हुआ ताकि ईद के मौके पर रिलीज होने वाली पाकिस्तानी फिल्मों से इसका टकराव न हो।
पहले 'रेस 3' को ईद के दो सप्ताह बाद रिलीज करने का फैसला हुआ था, लेकिन 29 जून को राजकुमार हिरानी की 'संजू' की रिलीज को देखते हुए 'रेस 3' को एक सप्ताह पहले रिलीज किया गया ताकि पाक सिनेमाघरों में इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच टकराव न हो। 'संजू' को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भारत के साथ ही रिलीज किया जाएगा। जानकार मानते हैं कि 'रेस 3' पहले सप्ताह में पाकिस्तानी सिनेमाघरों से चार से पांच करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।
ये भी पढ़ेंं: रियल घटनाओं पर आधारित 'लव सोनिया' का पहला लुक हुआ जारी
ये भी पढ़ेंं: 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग पूरी, इस अंदाज में नजर आए परिणीति- अर्जुन
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk