फिल्म की कहानी शेखर सुब्रमण्यम (शाहरुख खान) के ईर्द-गिर्द घूमती है जो एक गेम डिजाइनर है लेकिन अभी तक वो एक भी सफल वीडियो गेम नहीं बना पाया है.शेखर की बीवी का नाम है सोनिया (करीना कपूर), जो पंजाबी है. पंजाबी महिलाओं की तरह वह जिंदगी को भरपूर तरीके से जीने में विश्वास करती है.
शेखर और सोनिया का एक बेटा है प्रतीक सुब्रमण्यम (मास्टर अमन वर्मा). प्रतीक को वीडियो गेम का बहुत शौक है. वह पूरे दिन वीडियो गेम ही खेलना पसंद करता है लेकिन इसके साथ वह अन्य खेलों में भी रूचि रखता है. पर उसका पहला प्यार तो वीडियो गेम ही रहते हैं. प्रतीक की अपने मम्मी-पापा से नहीं पटती है. वह चाहता है कि उसके मां बाप भी उसकी तरह रहें और जीएं. उसे अपनी लाउड पंजाबी मां पर शरम आती है जबकि पिता को तो वह बिलकुल पसंद नहीं करता. वह चाहता है कि उसके पिता कूल दिखें.
लेकिन उसका पिता शेखर(शाहरुख खान) अपने बेटे को खुश करने की सारी कोशिश करता है. इसी बीच शेखर का डिजाइन किया गया एक गेम सफल हो जाता है. पूरा परिवार इस गेम को देखने के लिए एक साथ इकट्ठा होता है तभी गेम के बीच में ही हार्ड ड्राइव क्रैश हो जाती है और इसी के बाद शेखर और उसके परिवार के जीवन में तूफान भरी आंधी सी आ जाती है.
फिल्म में रा.वन कौन है और जी.वन कौन यह जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी पड़ेगी लेकिन यह फिल्म शाहरुख खान की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. चर्चा हैं कि फिल्म नहीं चली तो किंग खान सड़क पर आजाएंगे. फिल्म में काफी नए प्रयोग किए गए हैं. इस फिल्म के जरिए आप 3 डी के जादू और अनयूजुअल स्टंट को देख कर हॉलीवुड की 3 डी फिल्मों का मजा बॉलीवुड में ही लेलेंगे.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk