मां-बेटे के बीच साझा
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ 2 अब अपना राज-काज अपने बेटे प्रिंस चालर्स को सौंपना चाहती है. महारानी एलिजाबेथ 87 वर्षों की हो चुकी हैं. खबर आई है कि महारानी और प्रिंस इस साल जिम्मेदारियों को लेकर एक इफेक्टिव साझा करेगें. महारानी और वेल्स के राजकुमार प्रेस कार्यालयों को मर्ज किया जाएगा.
तैयारियां
सारी तैयारियां इस बात का संकेत हैं कि जल्द ही प्रिंस किंग बनने वाले है. नया कार्यालय प्रिंस के प्रवक्ता संभालेगें जो कि बंकिघम में प्रिंस के महल में ही होगा. महल से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है, हम सारी ऐक्टविटिज को सामान्य तरीके से चलाने के लिए प्रेस कार्यालयों को मर्ज कर रहे हैं.
साथ में दौरा
द संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक महारानी और प्रिंस चालर्स नॉर्मेंडी तट पर जाएंगे. जहां वो राजकुमार डी-डे लेडिंग्स की 70वीं जयंती मनाएंगे. वहीं आने वाली तारीक 6जून को महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस एक संयुक्त दौरे पर भी साथ जाएंगे. ये दौरा इस बात का उदाहरण है कि प्रिंस चालर्स अब जल्द ही ब्रिटेन के किंग बनने वाले हैं.
Hindi news from International news desk, inextlive
International News inextlive from World News Desk