सिडनी (पीटीआई)। इतने दिनों से अलग-अलग जगह क्वारंटीन रहने और एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रैवल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कमेंटेटर और सहयोगी स्टाॅफ आखिरकार अपने घर पहुंच गए। 38-सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई दो सप्ताह पहले भारत से यात्रा प्रतिबंध के कारण मालदीव से अपने देश में उतरे। इतने समय तक खेल और परिवार से दूर क्वारंटीन में रहने के कारण खिलाड़ी काफी थक गए थे। अपने देश में जैसे ही उनका क्वारंटीन पूरा हुआ, परिवार से मिलने की उनकी उत्सुकता देखने लायक थी।

परिवार से मिलकर बेहद खुश
प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस होटल से बाहर निकलते ही गर्भवती पत्नी बेकी बोस्टन से मिलकर काफी खुश हुए। जिसका एक वीडियो प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई खेल पत्रकार क्लो-अमांडा बेली द्वारा ट्विटर पर अपलोड किया गया था। कमिंस के अलावा, दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज डेव वार्नर उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने आखिरकार घर से लगभग आठ सप्ताह दूर रहने के बाद अपने प्रियजनों को गले लगा लिया।

कई महीनों से नहीं देखा अपनों को
उनमें से अधिकांश ने अप्रैल की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग में जाने के बाद से अपने परिवारों को नहीं देखा था। COVID-19 महामारी के कारण IPL स्थगित होने के बाद उन्हें चार्टर उड़ान के माध्यम से घर ले जाया गया। बता दें आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच अब सितंबर के मध्य में यूएई में खेले जाएंगे, बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है।

घर पहुंचकर ली राहत की सांस
तेज गेंदबाज मोइसेस हेनरिक्स को सिडनी के मैरियट होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर जेसन बेहरेनडॉर्फ संगरोध से बाहर निकलने वालों में से थे। बेहरेनडॉर्फ ने कहा, "यह जानकर अच्छा लगा कि हम आखिर घर जा रहे हैं।' उन्होंने कहा, "कहीं फंसना हमेशा कठिन होता है और यह जानना कि हम घर पहुंचने में सक्षम हैं, राहत की बात थी और अब हम क्वारंटीन से बाहर हैं, मैं घर जाने और अपने परिवार को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।'

आगे बिजी है पूरा शेड्यूल
कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लंबे समय तक घर पर नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें जुलाई और अगस्त में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे के लिए 23 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश में पांच T20I को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे की योजना में एक व्यस्त कार्यक्रम के हिस्से के रूप में जोड़ा गया था जिसमें अब एक महीने से कम समय में कंगारु प्लेयर्स को 13 मैच खेलने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने कैरेबियाई दौरे के तुरंत बाद बांग्लादेश में पांच मैच खेलेगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk