iPhone X
Apple कंपनी ने अपने वर्ल्ड फेमस स्मार्टफोन iPhone की 10th एनिवर्सरी पर दुनिया का शायद सबसे हाईटेक स्मार्टफोन आईफोन एक्स लॉन्च किया। यह फोन जितना हाईटेक है उतनी ही ज्यादा इसकी कीमत है। iPhone X की शुरुआती कीमत करीब 90000 है। इतना महंगा होने के बावजूद इस फोन की डिमांड बहुत ज्यादा है तभी तो कंपनी डिमांड के मुकाबले सप्लाई नहीं कर पा रही है।
Galaxy S8 plus
टॉप टेन स्मार्टफोन की लिस्ट में Samsung का यह मोस्ट फेमस ब्रांड साल 2017 ही नहीं बल्कि पिछले कई सालों से टॉप लिस्टिंग में शामिल है। फोन के डिस्प्ले, हाईक्वालिटी कैमरा और बेहतरीन यूजर इंटरफेस की बदौलत यह स्मार्टफोन लाखों की पसंद बना हुआ है और अपने बेहतरीन कॉन्फ़िगरेशन के चलते एस8 प्लस की परफॉर्मेंस भी लाजवाब है।
Google Pixel 2
यूं तो इस साल तमाम ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिनमें दो मेन कैमरा लगे हुए थे, जिनसे बैकग्राउंड ब्लर वाली बेहतरीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं, लेकिन Google ने यह साबित कर दिया की बोके इफेक्ट यानी बैकग्राउंड ब्लर वाली बेहतरीन तस्वीरें खींचने के लिए दो लेंस होना बिल्कुल जरूरी नहीं है। Google का पिक्सेल टू कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में iPhone X समेत कई प्रीमियम ब्रांच को कड़ी टक्कर देता नजर आता है।
गैलेक्सी नोट 8
Samsung का यह फैबलेट किसी भी हाई एंड स्मार्टफोन जैसी ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। डुअल कैमरा के साथ ओएलईडी डिस्प्ले और बेहतरीन कॉन्फ़िगरेशन के कारण यह फैबलेट को लाखों की पसंद बन चुका है।
Xiaomi Mi Mix 2
चाइनीज कंपनी शाओमी का Mi Mix 2 स्मार्टफोन साल 2017 में कुछ ज्यादा ही पॉपुलर रहा। इसकी वजह थी इस फोन का बेजल लेस डिस्प्ले और गजब की डिजाइन। इस फोन में सिरामिक डिजाइन पहली बार यूज किया गया। यह फोन देखने में जितना खूबसूरत है, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी में भी किसी भी टॉप ब्रांड से कम बढ़कर ही है।
One Plus 5T
वनप्लस कंपनी का यह फोन भले ही 2017 के अंतिम महीनों में लांच हुआ है लेकिन पावरफुल हार्डवेयर, बेजल-लेस डिस्प्ले, डुअल मेन कैमरा समेत कई बेहतरीन फीचर्स के कारण इसे भी टॉप टेन की लिस्ट में रखा जाना चाहिए।
iPhone 8 Plus
इसी साल लॉन्च हुआ आईफोन 8 प्लस यूं तो किसी मामले में iPhone X से खास पीछे नहीं है, लेकिन आईफोन एक्स के ग्लैमर के चलते यह फोन टेक न्यूज की सुर्खियों से बाहर ही रहा। फिर भी हम कहेंगे कि अर आपको iPhone ही पसंद है और आईफोन एक्स की कीमत ज्यादा लग रही है तो आपके लिए आईफोन 8 प्लस बेस्ट फोन कहा जाएगा।
Moto Z2 Force
पहले Google और अब Lenovo के अंडर में बनने वाला मोटोरोला के जेड2 फोर्स में वाटर प्रूफ डिस्प्ले लगा हुआ है। इसके अलावा इस फोन में 360 डिग्री कैमरा भी है जो इसे दूसरे सभी स्मार्टफोन से बहुत खास बनाता है। यह फोन बेसिकली एक माड्युलर स्मार्ट फोन है जिसमें कई तरह के बदलाव किए जा सकते हैं।
LG V30
LG कंपनी स्मार्ट फोन तेजरफ्तार दौड़ में थोड़ा पीछे जरूर रह गई है लेकिन V30 स्मार्टफोन डिस्प्ले क्वालिटी और कॉन्फ़िगरेशन के मामले में सभी बेस्ट स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देता है। इस फोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ ही ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।
नोकिया 8
स्मार्टफोन्स और खासतौर पर Android स्मार्टफोंस की दौड़ में Nokia यूं तो काफी बिछड़ गया है लेकिन हाल ही में Nokia ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कैटेगरी में नोकिया 8 लॉन्च किया है। जिसमें एक ऐसा फीचर मौजूद है जो अभी तक दुनिया के किसी भी फोन में नहीं है। जी हां इसमें मौजूद है सेल्फी नहीं Bothie बोथी फीचर। यानी कि इस फोन में फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरों को एक साथ यूज़ किया जा सकता है। इस फोन से यूजर अपने साथ-साथ सामने वाले की भी तस्वीरें और वीडियो एक साथ एक ही फ्रेम में शूट कर सकता है। अपने इसी अनोखे फीचर के कारण ही Nokia 8 साल 2017 के टॉप-10 स्मार्टफोन की लिस्ट में शुमार है।
Technology News inextlive from Technology News Desk