खून और मांस वाला पत्थर
मै हूं पायुरा चिलियांसिस जिसे आप एक पत्थर कह सकते हैं। बावजूद इसके मेरे अंदर जीवन है और मैं वास्तव में पत्थर नहीं हूं। मुझे चोट लगती है और खून भी निकलता है। मैं पेरू और चिली के इलाके मे समुद्र के भीतर मिलता हूं। मैं एक स्थिर समुद्री जीव हूं, जो चट्टानों से चिपका रहता है और उसका ही हिस्सा बन जाता है। मैं पत्थर की तरह ही सख्त होता हूं और अनजान व्यक्ति मुझे पहचान नहीं सकता। वो मुझे चट्टान ही समझेगा। कुछ लोग मुझे पीरियड रॉक भी कहते हैं।

सी फूड की तरह खाया जाता है
मैं चिली के क्षेत्र में एक मशहूर सी फूड हूं। मुझे काटने पर अंदर से खून और मांस निकलता है। मेरे मांस का व्यापार होता है। गोताखोर समुद्र के अंदर से मुझे खोज कर निकाल लाते हैं और बेचते हैं। मेरे मांस का कई डिशेज और सलाद में इस्तेमाल होता है। वैसे स्थानीय निवासी मुझे कच्चा भी खाते हैं।

मानो या ना मानो पर इस पत्‍थर से निकलता है खून

प्रजनन भी करता है
जैसा कि मैंने बताया कि लोग मुझे पीरियड रॉक के नाम से भी पहचाते हैं तो इसका अर्थ ये ही है कि मैं अपनी संतान को भी जन्म देता हूं। मुझमें सेक्स बदलने की एबिलिटी है और इसी के जरिए मैं प्रजजन क्रिया करता हूं। मैं सामान्य जीवों की तरह सांस लेता हूं। मैं ऊपर से पत्थर की सख्त हूं लेकिन अंदर से मेरा मांस बेहद नरम होता है।

 

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk