पीवी सिंधू:
पीवी सिंधू ने इस खास मौके पर एक वीडियो के जरिए अपने कोच पुलेला गोपीचंद को थैंक्यू बोला है। आई हेट माई टीचर नाम के इस वीडियो संदेश में सिंधू का  कहना है कि मेरे कोच मेरे दर्द की वजह असली हैं। इसलिए मैं उनसे नफरत करती हूं। इसके बाद उन्होंने बेहद शालीनता से कहा कि मेरे कोच तब खुश होते हैं जब मैं जमकर मेहनत करती हूं और मुझे खूब पसीना बहता है। मेरे कोच को मेरी नींद और दर्द की परवाह नहीं होती है। इसलिए मैं उनसे नफरत करती हूं क्योंकि वे मुझ पर बहुत विश्वास करते हैं। इतना कहने के बाद उन्होंने अपने कोच को थैंक्यू बोला है।



विराट कोहली:
टीचर्स डे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपने टीचर्स को विश किया। उन्होंने इस खास मौके पर ट्वीट किया। कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्वीट में अपने कोच व कई पूर्व खिलाड़ियों को थैंक्यू बोला है।

अपने टीचर को थैंक्‍स कहने का पीवी सिंधु अनोखा अंदाज,इन्‍होंने भी कहा थैंक्‍यू टीचर

सचिन तेंदुलकर:
क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इस खास दिन पर अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को याद किया। उन्होंने ट्विटर पर उनके कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। जिसमें सचिन ने जीवन में उनके योगदान को बताया है।

अपने टीचर को थैंक्‍स कहने का पीवी सिंधु अनोखा अंदाज,इन्‍होंने भी कहा थैंक्‍यू टीचर

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk