विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद
मॉस्को (आईएएनएस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन अपने शिखर वार्ता के दौरान सीरिया की वर्तमान स्थिति और कई गंभीर मुद्दों पर बात करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि शुक्रवार को रूसी सरकार ने की। 'सिन्हुआ' ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का हवाला देते हुए बताया कि 'दोनों राष्ट्रपति के बीच सीरिया पर एक विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है।' उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को हेलिंसकी में होने वाले शिखर वार्ता की तैयारी जोरो पर चल रही है। पेस्कोव ने कहा कि मॉस्को रूस और अमेरिका के संबंध को सामान्य बनाने के लिए तैयार है और वाशिंगटन भी कई हद यही चाहता है।
बहिष्कृत क्षेत्र पर पुतिन के साथ सौदा
बता दें कि गुरुवार को, सीएनएन ने एक अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि ट्रंप का मानना है कि वह दक्षिण पश्चिम सीरिया में तथाकथित बहिष्कृत इलाके पर पुतिन के साथ सौदा कर सकते हैं, जो अमेरिका को 'गेट आउट एएसएपी' की अनुमति देगा। हालांकि ट्रंप के योजना के बारे में प्रवक्ता पेस्कोव ने कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा कि मास्को ट्रंप की योजनाओं के बारे में कुछ नहीं जानता है।
आपत्ति ना हो इसके लिए वार्ता को किसी तीसरे देश में आयोजित करने का फैसला
गौरतलब है कि पुतिन और ट्रंप 16 जुलाई को फिनलैंड की राजधानी हेलिंसकी में मिलेंगे। अमेरिका और रूस ने बुधवार को शिखर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया। दोनों देशों के सलाहकार ने एक दूसरे से मिलकर इस बात की पुष्टि की। आधिकारिक रूप से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों को किसी बात से आपत्ति ना हो इसके लिए वार्ता को किसी तीसरे देश में आयोजित किया जायेगा और इसकी तैयारी में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। वैसे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार अन्य देशों में एक दूसरे से मिल चुके हैं लेकिन ये ऐसा पहला मौका होगा जब पुतिन और ट्रंप आधिकारिक तौर पर किसी अन्य देश में शिखर बैठक करेंगे।
फिनलैंड की राजधानी हेलिंसकी में पहली बार मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, ये होगी तारीख
जल्द ही एक दूसरे से मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, दोनों देश के बड़े अधिकारियों ने की पुष्टि
International News inextlive from World News Desk