दो घंटे तक चली बातचीत के बाद हुई वार्ता की पुष्टि
मॉस्को (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लामिदिर पुतिन एक दूसरे से मिलने के तैयार हो गए हैं। दोनों देश के बड़े अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। बता दें कि ये ऐसा पहला मौका होगा जब पुतीन और ट्रंप आधिकारिक तौर पर किसी अन्य देश में शिखर बैठक करेंगे। ईएफई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों राष्ट्रपति के बीच होंने वाली वार्ता की पुष्टि पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के बीच बुधवार को दो घंटे तक चली बातचीत के बाद हुई।
शुक्रवार को पता चलेगा समय और स्थान
पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा, 'दोनों देशों के बीच होने वाली बातचीत को लेकर एक समझौता किया गया है, यहां तक कि डेट और स्थान पर भी समझौते हुए हैं।' उन्होंने कहा, 'दोनों देशों की सुविधा को देखते हुए वार्ता को किसी तीसरे देश में आयोजित करने का फैसला किया गया है।' इसके अलावा बोल्टन ने पुतिन के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस शिखर सम्मेलन का समय और स्थान गुरुवार को घोषित किया जाएगा।
इस समय मिल सकते हैं दोनों राष्ट्रपति
ब्रिटिश प्रेस के मुताबिक, व्हाइट हाउस जुलाई 11-12 को ब्रुसेल्स में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन से पहले या अमेरिकी राष्ट्रपति की यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के तुरंत बाद ट्रंप-पुतिन की बैठक को निर्धारित कर सकता है। ट्रंप 13 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर निकलेंगे। बता दें कि पुतिन और ट्रंप पहली बार जर्मनी में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जुलाई 2017 मिले थे। हालांकि यह अधिकारिक बैठक नहीं थी। गौरतलब है कि दोनों देश सीरिया, यूक्रेन और परमाणु निरस्त्रीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे से असहमत हैं। इसके अलावा सोवियत संघ के पतन के बाद से अमेरिका और रूस के बीच अब तक संबंध ठीक नहीं हो पाए हैं।
ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक
उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप
International News inextlive from World News Desk