पंजाब के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य था जो उसने दो गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल किया.
पंजाब की जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाते हुए 35 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 42 रन बनाए.
उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ मनन वोहरा ने भी केवल 19 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 42 रनों की तेज़-तर्रार पारी खेली.
वीरेंद्र सहवाग ने भी 22 गेंदों पर 23 रन बनाए.
दिल्ली की ओर से इमरान ताहिर ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन और जेपी ड्यूमिनी ने 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी.
दिल्ली के कप्तान केविन पीटरसन ने 32 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 49 और दिनेश कार्तिक ने 44 गेदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए 69 रन बनाए.
पंजाब के संदीप शर्मा ने 35 रन देकर तीन और हेंड्रिक्स ने भी 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
दिल्ली की 12 मैचों में यह दसवीं हार रही जबकि पंजाब की ग्यारह मैचों में यह नौंवी जीत रही.
पहला मुक़ाबला
उधर इससे पहले खेले गए मैच में टीम की रणनीति में बदलाव का ख़ामियाज़ा राजस्थान रॉयल्स को भुगतान पड़ा और उसे मुंबई इंडियन ने 25 रनों से मात दी.
राजस्थान रॉयल्स ने टीम में बदलाव करते हुए अंजिक्य रहाणे को आराम दिया और उनकी जगह टीम में सलामी बल्लेबाज़ उन्मुक्त चंद को शामिल किया.
इसके अलावा बल्लेबाज़ी क्रम में भी काफी फेरबदल किए जिसका नतीजा ये निकला कि जीत के लिए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी.
राजस्थान के करुन नायर ने 48, ब्रैड हॉज ने 40 और जेम्स फॉकनर ने नाबाद 31 रन बनाए.
इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका.
मुंबई के हरभजन सिंह ने 13 रन देकर दो, प्रज्ञान ओझा ने 30 रन देकर दो, और श्रेयस गोपाल ने भी 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज़ माइकल हसी के 56, लेंडल सिमेंस के 62 और कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद 40 रनों की मदद से मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 178 रन बनाए.
यह राजस्थान रॉयल्स की 12वें मैच में पांचवी हार रही जबकि मुंबई इंडियंस की ग्यारहवें मैच में चौथी जीत रही.
मंगलवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर से और कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना चैन्नई सुपरकिंग्स से होगा.
International News inextlive from World News Desk