हैदराबाद (आईएएनएस)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही मेें पाकिस्तान जाने वाले मामले में शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें करतारपुर गलियारे के आधारशिला समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा था। साथ ही यह भी कहा कि राहुल गांधी मेरे कैप्टन है। उन्हें जहां जरूरत लगी भेजा।

कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी

ऐसे में जब नवजोत सिंह सिद्धू से यह पूछा गया कि पाक जाने को लेकर अपने कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के सीएम की बात नहीं मानी तो उन्होंने बड़े चुटकीले अंदाज मे जवाब दिया। उनका कहना था कि आप किस कैप्टन के बारे मेें बात कर रहे है। अच्छा कैप्टन अमरिंदर सिंह तो यहां यह जानना जरूरी है कि वे आर्मी कैप्टन हैं। मेरे कैप्टन राहुल गांधी हैं। कैप्टन के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।

अमरिंदर सिंह काे पिता समान बताया

हालांकि इसके साथ ही सिद्धू ने अमरिंदर सिंह काे अपने पिता समान बताया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे सीएम होने के साथ ही हमारे बॉस हैं। यह पहली बार नहीं है कि जब बिना सूचना के गया था। इसके पहले ही जब मैं पाक गया था तभी मैंने कहा था कि मैं फिर से जनहित में आऊंगा। सिद्धू ने पाक यात्रा के दौरान खालिस्तान समर्थक तत्वों के साथ तस्वीरें वायरल होने के सवाल का भी जवाब दिया।

कैसे किसी के बारे में जान सकता

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा मेरे पाक में होने के दौरान हर रोज 10,000 लोग मेरे पास सेल्फी लेने के लिए आते हैं। ऐसे में भला मैं कैसे किसी के बारे में जान सकता हूं। इतना ही नहीं सिद्धू ने केंद्रीय मंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं काफी लोकप्रिय हूं और छह चुनाव जीते हैं। स्मृति ईरानी से पूछिए कि वे कितने चुनाव जीती हैं।

सिद्धू समारोह में भाग लेने पाक गए

बता दें कि हाल ही में सिद्धू करतार काॅरिडोर के आधारशिला समारोह में भाग लेने पाक गए थे। इस काॅरिडोर के बनने के बाद भारत के लोग करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक बिना वीजा के आराम से जा सकेंगे। पंजाब के सीएम ने पाक के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू वहां गए थे। माना जा रहा है कि कहा जाता है कि पंजाब सीएम सिद्धू के वहां जाने से भी खुश नहीं थे।

करतारपुर/पाक कॉरिडोर : पाकिस्तानी जनरल से मिला भारत का दुश्मन

 

National News inextlive from India News Desk