पहला स्थान हासिल किया
PSEB के चेयरमैन बलबीर सिंह ढोल का कहना है कि आज पंजाब बोर्ड के 10वीं के स्टूडेंट के लिए एक खुशखबरी है। आज उनके नतीजे अभी थोड़ी देर पहले घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें प्रदेश टॉपर में पहले नंबर पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर की श्रुति वोहरा ने पहला स्थान हासिल किया है। श्रुति ने 650 में से 642 नंबर लाकर 98.77 फीसद अंक प्राप्त किए। वहीं नंबर पर साई पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना के अमित यादव ने 98.62 फीसद अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान इसी स्कूल की सिमी ने 98.31 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।
यहां भी देख सकते हैं
स्टूडेंट को आज 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए एक और ऑप्शन दिया जा रहा है। उनके लिए जागरण जोश पर रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है। जिसमें अब सभी स्टूडेंट वेबसाइट http://punjab10.jagranjosh.com पर देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर क्िलक करने के बाद यहां पर दिए सभी जरूरी कॉलम भरें। इसके बाद उसे सबमिट कर दें। थोड़ी देर बाद ही स्टूडेंट को रिजल्ट की जानकारी मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी। पीएसईबी परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है।
National News inextlive from India News Desk