72 पैटन टैंक हुए थे तबाह
यहां के लोगों के जेहन में आज भी उस युद्ध की यादें ताजा हैं। भीखीविंड गांव का वह हिस्सा जहां सबसे ज्यादा पैटन टैंक तबाह हुए लोगों ने उसे पैटन नगर बुलाना शुरू कर दिया था। असल उत्तर की लड़ाई में 97 पाकिस्तानी टैंक तबाह हुए थे। जिनमें से 72 पैटन टैंक थे।
सरबजीत का गांव
गलती से सीमा पारकर पाकिस्तान चला गया सरबजीत भी भीखीविंड गांव का था। जिसे झूठे आरोप लगाकर मौत की सजा सुना दी गई थी। बहन दलबीर कौर की कोशिशें भी उसे पाकिस्तानी कैद से आजाद न करा सकीं। बाद में पाकिस्तानी जेल में कैदियों ने उसकी हत्या कर दी। बॉलीवुड में सरबजीत पर फिल्म भी बनी। जिसमें उनकी बहन का किरदार ऐश्वर्या राय व सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया।
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में कड़ा मुकाबला
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में बाकी सीटों की तरह ही खेमकरन विधानसभा सीट पर भी कड़ा मुकाबला है। पिछले चुनावों में यहां शिरोमणि अकाली दल के विरसा सिंह ने कांग्रेस के गुरचेत सिंह को हराकर सीट जीती थी। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के सुखपाल सिंह भुल्लर व आम आदमी पार्टी के बिक्रमजीत सिंह से है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk