गैरजमानती धाराओं के तहत
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में इधर कुछ दिनों से यहां के छात्र चर्चा में छाए हैं। कभी वह यहां के नए अध्यक्ष के विरोध में तो कभी यहां के प्रंबंधन के काम के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर। ऐसे में कल रात भी यहां पर पुलिस ने एक मामले में 17 नामजद छात्रों में से 5 को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस कल आधी रात करीब 1:15 बजे हॉस्टल के कैंपस में पहुंची। इस दौरान छात्र कुछ समझ पाते की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सबसे खास बात तो यह है कि ये सभी छात्र गैरजमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार हुए हैं। इन नामजद छात्रों पर गैर कानूनी रूप से एक जगह पर इकट्ठा होने और सरकारी कामों में हस्तक्षेप कर व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप लगे हैं।
फैकल्टी थाने पहुंच गए
हालांकि पुलिस ने इस दौरान नामजद स्टूडेंट में शामिल 3 लड़कियों को हिरासत में नहीं लिया है। वहीं छात्रों की आधी रात में गिरफ्तारी की जानकारी होते ही काफी संख्या में छात्र और फैकल्टी थाने पहुंच गए हैं। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि बाकी नामजद छात्रों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने प्रशासानिक निर्देश का पालन किया है। गौरतलब है कि संस्थान के डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने डेक्कन पुलिस थाने में छात्रों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत दर्ज कराया है। जो कि गैरजमानती है। डायरेक्टर प्रशांत पाथराबे ने शिकायत की थी कि सोमवार की रात को इन छात्रों ने उन्हें कार्यालय में रात को घेर कर रखा था। काफी मान मनौव्वल के बाद 6 घंटे बाद निकलने दिया था।Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk