नई दिल्ली (पीटीआई)। Pulwama Attack Anniversary : पुलवामा में हुए आतंकी हमले की आज चौथी बरसी मनायी जा रही है। देश भर में आज 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जान गवांने वाले 40 जवानों को याद किया जा रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज मंगलवार को 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, "पुलवामा में इस दिन हमने जिन वीर नायकों को खोया, उन्हें याद कर रहा हूं। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।" उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।"

गृहमंत्री अमित शाह ने भी किया बलिदानियों को नमन
वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा के बलिदानियों को नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं वर्ष 2019 में आज ही के दिन पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकता। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका शौर्य और अदम्य साहस हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने जान गंवाइ थी
बता दें कि 14 फरवरी 2019 को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटक लदे एक वाहन से टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों ने जान गवाइ थी। बता दें कि जब यह हमला हुआ, तब 78 बसों का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, जिसमें सीआरपीएफ के 2500 जवान सवार थे।

National News inextlive from India News Desk