अफगानिस्तान चला जाऊंगा
हाल ही में सलमान खान और उनके परिवार को पाकिस्तान चले जाने की सलाह देते हुए विरोध करने वालों को सलीम खान ने जवाब दिया है। मुंबई में एक प्रोग्राम में सलमान खान के फिल्म स्टोरी और स्क्रिप्ट राइटर पिता सलीम ने कहा 'मैं अफगानिस्तान से आया हूं। तो अब मेरे घर के सामने मोर्चे आते हैं वे नहीं कहेंगे कि पाकिस्तान जाओ। वो अगर मुझसे दरख्वास्त करें कि अफगानिस्तान जाओ तो मैं चला जाउंगा, वहां आज भी हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं'।
याकूब मेमन केस में हुआ था विरोध
पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा था कि याकूब का सर्मथन करने वाली सलमान खान जैसी हस्तियों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए। दरअसल याकूब मेमन को फांसी दिए जाने का विरोध करने वालों में सलमान खान का नाम भी आ गया था क्योंकि उन्होंने कुछ ट्वीट किए थे। हालाकि बाद में पिता सलीम खान के कहने पर ही उन्होंने माफी भी मांग ली थी। मुंबई में सलीम खान ने जब यह बातें कहीं तो उस दौरान महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के सीएम देवेंद्र फडणवीस उनके पास ही बैठे थे। पिछले दिनों उनके घर के बाहर विहिप के अलावा बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन किया था।
सलमान के केसेज के चलते नहीं मिलता सुकून
इस दौरान सलीम खान ने वो वजह भी बताई कि वे आजकल लिखते क्यों नहीं हैं। उन्होंने बताया आजकल लोग मुझसे पूछते हैं कि लिखता क्यों नहीं हूं? तो मैं कहना चाहता हूं कि आराम से लिखेंगे। थोड़ा-सा आराम तो मिले। अभी तो ऐसा है कि यहां केस चल रहा है, वहां केस चल रहा है। घर में समस्या है। सलीम ने माना कि सलमान के विवादों का असर घर के माहौल पर भी पड़ता है।
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk