बीबीसी उर्दू के अनुसार प्रदर्शनकारी गेट तोड़ कर चैनल के दफ़्तर के अंदर घुस गए और उसका प्रसारण बंद करवा दिया.
पीटीवी न्यूज़ के अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों को वहां से निकालने के लिए सेना को तलब किया है.
इससे पहले भीड़ सचिवालय में घुस गई थी. सचिवालय और संसद की इमारत में सेना को तैनात किया गया है.
सोमवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों की ज़्यादा मौजूदगी न होने का फ़ायदा उठा कर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास की तरफ़ कूच करने की कोशिश की थी.
सचिवालय के सामने प्रदर्शनकारियों और पुलिस की झड़पों में शहर के एसएसपी (ऑपरेशन) असमतुल्लाह जुनेजो घायल हो गए.
रविवार को हुई झड़पों में तीन लोग मारे गए जबकि सैंकड़ों घायल हो गए.
विपक्षी नेता इमरान ख़ान और मौलवी ताहिरुल कादरी और उनके समर्थक आंदोलन चला रहे हैं और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इस्तीफ़ा मांग रहे हैं.
वो नवाज़ शरीफ़ पर पिछले साल हुए चुनावों में धांधली के जरिए जीत हासिल करने का आरोप लगाते हैं जबकि प्रधानमंत्री इन आरोपों को ख़ारिज करते हैं.
वहीं सेना ने दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए संकट को सुझलाने की अपील की है.
International News inextlive from World News Desk