इस वजह से हुआ प्रोटेस्ट
कांस (आईएएनएस)। कांस फिल्मोत्सव 2018 के रेड कारपेट पर एक्ट्रेसेज ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। इस प्रोटेस्ट के चलते कांस 2018 कॉन्ट्रोवर्शी से घिर गया है। दरअसल महिला निर्देशकों की बनाई गई ज्यादातर फिल्मों को कांस में पेश नहीं किया जा सका। ये विरोध तब शुरू हुआ जब इंडस्ट्री में हो रहे यौन शोषण को लेकर आवाज उठी। पिछले कांस में प्रोड्यूसर हार्वे विन्सटन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे, हालांकि बाद में हार्वे इस बाद से इन्कार करते रहे। इस मुद्दे को लेकर सभी एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर विरोध करना शुरू कर दिया। इस मुद्दे को लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंचेट ने इंडस्ट्री में जेंडर इक्वालिटी की बराबरी की बात कही।
केट ब्लैंचेट ने कही बराबरी की बात
केट ने कहा 'हम 82 महिलाएं यहां पर फीमेल डायरेक्टर्स को साल 1946 से रीप्रेजेंट करते आई हैं उस वक्त से लेकर आज तक यहां 1688 मेल डायरेक्टर्स ने अवॉर्ड पाने के लिए सीढि़यां चढी़ थीं। पाम डे ओर फेस्टिवल में 71 मेल निर्देशकों का नाम पुकारा गया और केवल दो महिला निर्देशकों को ही सम्मानित किया गया। बता दें कि प्रोटेस्ट में फेस्टिवल में आई कई महिलाओं, जूरी मेंबर्स, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने हिस्सा लिया है। प्रोटेस्ट कर रहे लोगों ने कहा यही समय है जब हमें इक्वालिटी को लेकर आवाज उठानी चाहिए।
विरोध के बीच छाईं आज एश्वर्या
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय आज कांस के छठवें दिन रेड कारपेट पर जलवा बिखेरने उतरीं थी। इस काम के लिए वो अकेले नहीं थी नन्हीं आराध्या भी उनका साथ देने के लिए रेड कारपेट पर आई। पूरे टाइम आराध्या एश्वर्या का हाथ पकड़े रहीं। एक समय तो ऐसा भी आया जब एश्वर्या ने बेटी के साथ रेड कारपेट पर डांस किया। जहां मां एश्वर्या ब्लू बटरफ्लाई गाउन में सबका दिल चुरा रही थीं। उधर आराध्या ने भी रेड कलर की फ्रांक पहन कर महफिल लूट ली।
कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 : जानें कंगना के रेड कारपेट लुक के पीछे किन आर्टिस्ट्स का है हाथ, देखें तस्वीरें
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk