लॉस एंजिलस (एएफपी)। अमेरिका में एक लड़की पर आरोप लगाया गया है कि वह सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा 9 मिलियन डॉलर का ऑफर मिलने के बाद अपनी ही सबसे अच्छी दोस्त की हत्या करा दी। इस मामले की जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया अलास्का की रहने वाली 18 साल की डेनाली बेमरमर को इंडियाना के 21 वर्षीय डारिन शिलमिलर ने उसकी ही सबसे अच्छी दोस्त को मारने का काम दिया था। शिलमिलर ने सोशल मीडिया पर 'टाइलर' नाम से फेक आईडी बनाई थी और खुद को अमीर व्यक्ति बताकर हत्या के लिए डेनाली को 9 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया। अदालत के दस्तावेजों अनुसार, ऑनलाइन बातचीत के दौरान दोनों ने अलास्का में किसी के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने की योजना पर चर्चा की।
मुंबई में केरल के सीपीएम नेता के बेटे पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
सिर में गोलीमार कर नदी में फेंका शव
बातचीत के दौरान शिलमिलर ने डेनाली की सबसे अच्छी दोस्त 19 वर्षीय सिंथिया हॉफमैन की हत्या कराने के लिए उसे 9 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया। साथ ही उसे यह भी कहा कि पैसे हत्या की तस्वीर या वीडियो भेजने के बाद ही मिलेंगे। इस ऑफर के बाद डेनाली ने अपने चार अन्य दोस्तों को एक ग्रुप में शामिल किया और हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि 2 जून को सभी आरोपी हॉफमैन को एंकोरेज शहर में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और रस्सी से बांधकर कर रखा। इसके बाद उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली मारकर एक नदी में धकेल दिया गया। फिर, 4 जून को अधिकारियों को उसकी बॉडी मिली। जांच के बाद पता चला कि हॉफमैन को 16 साल के एक लड़के कायडेन मैकिनटोश ने डेनाली की बंदूक से गोली मारी थी और नदी में धकेल दिया था। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें अमेरिकी कानून के तहत कम से कम उम्र कैद की सजा होगी।
International News inextlive from World News Desk