मुंबई (मिड-डे)। महिलाओं पर होने वाले एसिड अटैक जैसी सामाजिक बुराई पर बेस्ड छपाक के ट्रेलर ने लोगों के बीच काफी क्यूरियोसिटी पैदा कर दी है। एक तरफ जहां दीपिका पादुकोण स्टारर यह मूवी 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर आने वाली है वहीं दूसरी तरफ, इससे एक हफ्ते पहले रियल-लाइफ एसिड अटैक पर बेस्ड एक और मूवी रिलीज होगी। इस मूवी का टाइटल एसीआईडी: एस्टाउंडिंग क्रेज इन डिस्ट्रेस है और इसे डेब्यूटांट डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रियंका सिंह ने बनाया है। इस प्रोजेक्ट में 'रुहाना' नाम का लीड रोल भी उन्होंने ही निभाया है। वह बताती हैं, 'शूटिंग पूरी करने के बाद हमें पता चला कि दीपिका की छपाक हमारी मूवी के एक हफ्ते बाद रिलीज होगी। हालांकि, हमें लगा कि हमारी कहानी अलग है।'

बाकी लोगों को भी मिलनी चाहिए अटेंशन

छपाक जहां एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है वहीं एसिड भी उत्तर प्रदेश के एक रियल-लाइफ इंसिडेंट पर बनी है, जहां एक यंग लड़की पर उसके अंकल ने ही हमला किया था। सर्वाइवर का नाम जाहिर न करते हुए प्रियंका ने बताया कि यह मूवी बनाने का मकसद इस सामाजिक बीमारी को लेकर बहस शुरू करना है। उनके मुताबिक, 'हमने सीन्स को ड्रैमटाइज नहीं किया है बल्कि बिना इस सब्जेक्ट को लेकर हाइप क्रिएट किए इसे रियलिस्टिक तरीके से शूट किया है। छपाक में लक्ष्मी के किरदार को बहुत अटेंशन मिली है लेकिन यहां कई ऐसी लड़कियां मौजूद हैं जिनकी कहानी भी ऐसी ही है। हमने इस तरह का खौफनाक क्राइम करने वालों के दिमाग में झांकने की भी कोशिश की है।'

'यह सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है'

एसिड के को-प्रोड्यूसर मन सिंह इस बात से जरा भी परेशान नहीं है कि उनकी इस मूवी की टक्कर छपाक से होने वाली है। वह कहते हैं, 'जब हमने 2017 में इसकी शुरुआत की थी तो हमें नहीं पता था कि इस सब्जेक्ट पर कोई दूसरी मूवी भी बन रही है। हमारी मूवी मेल-डॉमिनेटेड सोसाइटी में महिलाओं का स्ट्रगल दिखाती है। यह सिर्फ एक लड़की के बारे में नहीं है।'

hitlist@mid-day.com

कपिल ने सबसे पहले दीपिका को दिखाया बेटी का चेहरा, एक्ट्रेस बोलीं 'बहुत खूबसूरत बेबी'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk