कानपुर। बीजेपी यूथ विंग की संयोजक प्रियंका शर्मा को ममता बनर्जी पर बने मीम शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के फैसले में रिहाई से पहले माफी मांगने के आदेश में बदलाव कर उन्हें जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि अब उन्हें जेल से रिहा होने के बाद माफी मांगनी होगी।
अभी तक प्रियंका रिहा नहीं हुई
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रियंका शर्मा की रिहाई न होने से उनके समर्थक काफी नाराज हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक प्रियंका शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में इस पक्ष को रखा है कि अभी तक प्रियंका रिहा नहीं हुई हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर उसे रिहा नहीं किया गया तो वह अवमानना का नोटिस जारी करेगी।
पीएम मोदी का काशी से खास कनेक्शन, वाराणसी के लोगों को दिया ये मैसेज
आरएसएस ने मोदी का छोड़ा साथ: मायावतीममता बनर्जी का मीम शेयर किया
बतादें कि हाल ही में प्रियंका शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर किया था। इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला अवतार में ममता बनर्जी को दिखाया गया था। ममता की ऐसी तस्वीर शेयर करने के बाद प्रियंका टीएमसी कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गई थीं। इसके बाद प्रियंका को कोलकाता पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।
National News inextlive from India News Desk