नई दिल्ली (एएनआई)। प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह आगामी वर्चुअल बेनिफिट कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगी। 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' नाम का ये कार्यक्रम हेल्थकेयर और फ्रंट लाइन कम्युनिटी वर्कर्स के सम्मान में किया जायेगा। ग्लोबल सिटीजन के साथ पार्टनरशिप में 18 अप्रैल को होने वाले इस स्पेशल इवेंट के बारे में प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी।

View this post on Instagram

@glblctzn and I are so excited to bring this special event to you on April 18th, One World: #TogetherAtHome, the first of its kind global broadcast event in benefit of the @WHO Covid-19 Solidarity Fund. We&यll be honoring healthcare and front line essential community workers through music and celebration at home. This one night special event, hosted by @jimmyfallon, @jimmykimmel, and @stephenathome, will feature performances with @ladygaga, @coldplay, @eltonjohn, @johnlegend, @lizzobeeating, @billieeilish, #StevieWonder and so many more. Tune in at 5pm PST on ABC, NBC, CBS, BBC, and other digital platforms around the world. Visit globalcitizen.org/togetherathome to learn more. Together we can beat this pandemic.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Apr 6, 2020 at 3:55pm PDT

डब्ल्यू एच ओ के इनिशियेटिव के लिए

अपनी पोस्ट में प्रियंका ने बताया कि ये कार्यक्रम WHO COVID-19 सॉलिडैरिटी फंड को फायदा पहुंचाने के लिए होने वाला पहला ग्लोबल इवेंट है। उन्होंने यह भी कहा कि ये बेनिफिट कॉन्सर्ट हेल्थकेयर और फ्रंट लाइन कम्युनिटी वर्कर्स के लिए अपने घरों से ही दिया जाने वाला म्यूजिकल ऑनर का प्रयास है। वर्चुअल कॉन्सर्ट को फेमस कॉमेडियन इंटनेशनल लेट नाइट शो होस्ट जिमी फॉलन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट मिल कर होस्ट करेंगे।

दुनिया भर के डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा टेलिकास्ट

ये शो 18 अप्रैल को एबीसी, एनबीसी, सीबीएस, बीबीसी और दुनिया भर के अन्य डिजिटल प्लेटफार्मों पर शाम 5 बजे पैसेफिक स्टैंडर्ड टाइम पीएसटी पर लाइव टेलिकास्ट होगा। इससे पहले गायक एल्टन जॉन भी कोरोनोवायरस महामारी के बीच राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक सितारों से सजा 'आईहार्ट लिविंग रूम कॉन्सर्ट फॉर अमेरिका' को होस्ट कर चुके हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk