कानपुर (फीचर डेस्क)। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस दावोस में चल रही 'वर्ल्ड इकनोमिक फोरम' का हिस्सा बनीं। इस इवेंट पर पहले ही दीपिका पादुकोण को 'क्रिस्टल अवॉर्ड' से नवाजा जा चुका है। प्रियंका ने इस मौके पर जो स्पीच दी वह काफी चर्चा में है। इस स्पीच में प्रियंका ने गरीबी, अत्याचार, क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर बात की। गौरतलब है कि प्रियंका ग्लोबल सिटीजन एम्बेसडर हैं, जो दुनिया की बाकी बड़ी हस्तियों के साथ इस सालाना मीटिंग का हिस्सा बनीं।
अपने बच्चों के लिए चाहती हैं ऐसी दुनिया...
प्रियंका ने दुनिया में तेजी से बढ़ रही गरीबी पर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे ऐसी दुनिया में पले- बढ़ें जहां वर्ल्ड लीडर्स ने ग्रेटा थनबर्ग की जनरेशन को सुना हो, जहां क्लाइमेट क्राइसिस से उबरने के लिए तेजी से काम चल रहा हो और जहां फीमेल्स के सक्सेसफुल होने की क्वालिफिकेशन का पैमाना बेसिक ह्यूमन राइट्स हों नाकि जियोग्राफी और मौकों की अवेलेबिलिटी।
features@inext.co.in
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk