मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मेंटल हेल्थ, साइबर धमकियों और महिला उद्यमिता जैसे मुद्दों पर देश के लोगों में जागरूकता लाने के लिए #सोशलफॉरगुड नाम के एक लाइव प्रोग्राम के लिए फेसबुक इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।
4 घंटे के फेसबुक लाइव शो पर देश भर को जागरुक करेंगी प्रियंका
#SocialForGood कैंपेन के तहत चार घंटे लंबा एक लाइव इवेंट 27 नवंबर को फेसबुक पर प्रसारित होगा। सोशल मीडिया इवेंट्स और सामाजिक मुद्दों पर इनके प्रभाव के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने एक बातचीत में कहा है "सोशल मीडिया की ताकत को नकारा नहीं जा सकता। प्रियंको के मुताबिक सोशल मीडिया एक ऐसी ताकत है, जो एक बार किसी दिशा में चल पड़े, तो उसे नियंत्रित करना या रोक पाना बहुत मुश्किल होता है।
सोशल मीडिया के पॉजिटिव इफेक्ट्स फैलाना चाहती हैं पीसी
फेसबुक इंडिया के साथ इस कैंपेन में जुड़ने के बाद प्रियंका ने कहा, लोगों को किसी भी मामले पर जागरुक करने या यही दिशा में प्रभावित करने के मामले में सोशल मीडिया के पॉजिटिव इफेक्ट्स मैनें खुद देखे हैं। मैं चाहती हूं कि सही जानकारी और बातें इसके द्वारा लोगों तक पहुंचें, ताकि उन्हें इस प्लेटफॉर्म के बेहतरीन फायदे मिल सकें।
प्रियंका के अलावा कई बड़े सेलेब्रिटीज भी इवेंट में होंगे शामिल
प्रियंका ने इस बारे में यह भी कहा कि सोशल मीडिया द्वारा कुछ रियल लाइफ मोटिवेशनल स्टोरीज वायरल करके आम लोगों को जागरुक करने में बेहद मदद मिल सकती है और यह इस प्लेटफॉर्म का बेहतरीन उपयोग है। फेसबुक के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर प्रियंका ने कहा, 'मैं इसकी ताकत का इस्तेमाल करके लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूं'। बता दें फेसबुक के #SocialForGood लाइव इवेंट में प्रियंका के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य सेलेब्रिटीज भी शामिल होंगे। हालांकि अभी तक उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ है।
व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए
इंस्टाग्राम से जुड़े ये 5 सवाल सबको परेशान करते हैं, बेस्ट जवाब यहां मिलेगा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk