भारत की 'कोर्ट' नहीं आ पाई आखिर पांच में
इस साल ऑस्कर समारोह में शामिल होने वाली प्रियंका अकेली भारतीय कलाकार होंगी। भारत की तरफ से अभी तक 48 फिल्मों को ऑस्कर के लिए भेजा गया है। भारत की ओर से विदेशी फिल्म कैटेगरी में मराठी फिल्म 'कोर्ट' को शामिल किया गया था, लेकिन वो आखिर पांच में जगह नहीं बना पाई।

ये भी होंगे शामिल
ऑस्कर पुरस्कार के समारोह में प्रियंका के साथ स्टील कैरेल, जार्द लेटो, क्विंसी जोंस और जेके सिमांस सरीखे कलाकार मौजूद होंगे। इन ऑस्कर अवॉर्ड्स से जुड़ी खास बातों की बात करें तो सामने आता है कि पहला ऑस्कर समारोह 16 मई 1929 को आयोजित किया गया था। उसमें करीब 257 मेहमान शामिल हुए थे।

एक नजर पीछे भी
पहले ऑस्कर का टिकट करीब 5 डॉलर का था, जो अब 69 डॉलर का हो चुका है। पहला समारोह अमेरिका के रुजवेल्ट होटल में आयोजित किया गया था। उस समय ये समारोह सिर्फ 15 मिनट के लिए चला था। उसके बाद पोस्ट अवॉर्ड पार्टी मेफेयर होटल में रखी गई थी। उस समय पहले ऑस्कर के विजेताओं के नाम तीन महीने पहले ही मीडिया को दे दिए गए थे। इसके बाद 1930 में दूसरे ऑस्कर के मौके पर ये फैसला किया गया कि विजेताओं के नाम पुरस्कार समारोह में रात 11 बजे मीडिया को दिए जाएंगे।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk