मुंबई (एएनआई)। जून में होने वाले पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित कर दी गई है। बीसीसीआई ने 21 सदस्यीय टीम का एलान किया जो न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में WTC फाइनल खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज। इस टीम में कुछ बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है। पृथ्वी शाॅ एक बार फिर मिस हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी न कर पाने के चलते टीम में जगह नहीं दी गई। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
भारत की फाइनल की टीम घोषित
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को चुना है।" टीम इंडिया का पहला पड़ाव साउथेम्प्टन में होगा जहां वे टेस्ट प्रारूप के पहले चैंपियन का फैसला करने के लिए न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे। घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 की जीत के बाद, भारत ने 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 1 का स्थान हासिल किया और फाइनल में अपनी जगह बुक की।
18 जून से शुरु होगा WTC फाइनल
चयन समिति ने 20 खिलाड़ियों और चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को डब्ल्यूटीसी फाइनल और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना। ये मैच इंग्लैंड में बायो बबल में खेले जाएंगे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को शुरू हो रहा है और 22 जून तक चलेगा और 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। हालांकि इसे शुरू में लॉर्ड्स में खेला जाना तय था, लेकिन ICC ने इसे साउथेम्प्टन में स्थानांतरित करने का फैसला किया।
भारत की टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो शमी, एम सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल (फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर, फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन)।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईस्वरवान, प्रसिध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk