कानपुर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में युवा और होनहार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका मिला है। शॉ का यह डेब्यू टेस्ट है और वह भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 293वें क्रिकेटर बने। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट खेलने वाले 49वें भारतीय क्रिकेटर बने। इससे पहले कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने करियर का पहला टेस्ट इंडीज के खिलाफ ही खेला।
कोहली ने पहले मैच में बनाए थे 4 रन
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज कितने बड़े खिलाड़ी है यह हम सभी जानते हैं। मगर टेस्ट करियर में जब उन्होंने कदम रखा तो वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में डेब्यू टेस्ट खेला था। अपने पहले ही मैच में विराट दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए थे। वह 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में कोहली ने सिर्फ 15 रन की पारी खेली थी। यानी कि डेब्यू टेस्ट में विराट के बल्ले से कुल 19 रन निकले थे। खैर खराब प्रदर्शन के बावजूद कोहली को आगे मैचों में मौका मिला और फिर उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली और आज वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं।
गावस्कर ने पहली पारी में ठोका था अर्धशतक
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट किया था। गावस्कर ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया। उनके बल्ले से 65 रन निकले थे। वहीं दूसरी पारी में गावस्कर ने नाबाद 67 रन बनाए। भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गया था। आपको बताते चलें वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज गावस्कर ही हैं। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे गावस्कर ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ कुल 27 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 2749 रन दर्ज हैं। यही नहीं इस दौरान गावस्कर का औसत 65.45 का रहा। इसमें 13 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।
वेस्टइंडीज की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले ये 5 बल्लेबाज तो टीम इंडिया से बाहर हैं
Ind vs Wi : 24 सालों से वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में कोई टेस्ट मैच नहीं हारा भारत
Cricket News inextlive from Cricket News Desk