शाही जोड़ा शनिवार तक भारत में है और इस दौरान वो आगरा में ताज महल देखने भी जाएंगे।
सबसे पहले उन्होंने मुंबई के ताज होटल में 2008 के चरमपंथी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
फिर एक झुग्गी बस्ती में गए, बच्चों के साथ समय बिताया, खुली बस में सफ़र किया।
बॉलीवुड सितारों से मिले और क्रिकेट भी खेला।
प्रिंस विलियम की पत्नी केट ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की गेंद पर शॉट लगाया।
शाही जोड़े से मिल कर सचिन भी ख़ूब ख़ुश दिखे।
उन्होंने कहा, “ड्यूक और डचेज़ से मिलना वाक़ई शानदार अनुभव रहा। बहुत ज़बरदस्त जोड़ा है। वो बहुत ही विनम्र और सादा हैं। वो दुनिया भर में अच्छे कामों का समर्थन कर रहे हैं। उनका दिल बहुत अच्छा है और वो ज़रूरतमंदों के बारे में सोचते हैं। अच्छा लगा कि वो क्रिकेट समझते हैं और हमने वर्ल्ड कप टी-20 फ़ाइनल पर भी चर्चा की।”
प्रिंस विलियम और केट की शाम सितारों से सजी थी, जब ब्रितानी उच्चायोग ने शाही जोड़े के सम्मान में दावत दी।
इस दावत में शाहरुख़ ख़ान एश्वर्या, अनिल कपूर, करण जौहर और फ़रहान अख़्तर जैसी हस्तियां दिखा दीं।
विलियम और केट ने कहा कि भारत की विविधता और लोकतांत्रिक समाज प्रेरित करने वाले हैं।
International News inextlive from World News Desk