लंदन (रॉयटर्स)। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी शाही पद छोड़ने की घोषणा के बाद गुरुवार को पहली बार लोगों के सामने आएंगे। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भी उन्हें और उनकी पत्नी मेगन को आजादी से अपना जीवन जीने के लिए आशीर्वाद दे दिया है। बता दें किप्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्केल ने पिछले सप्ताह शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य का पद छोड़ने का फैसला किया था और इसके साथ उन्होंने कहा कि वह अपना खर्च उठाने के लिए सेल्फ डिपेंडेंट बनने की दिशा में काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपना ज्यादा नॉर्थ अमेरिका में बिताना चाहते हैं। इस घोषणा ने शाही परिवार के बाकी सदस्यों को आश्चर्यचकित कर दिया और महारानी व अन्य वरिष्ठ विंडर्स को निराश कर दिया।
प्रिंस हैरी और मेगन त्यागेंगे शाही परिवार का वरिष्ठ पद, बनेंगे सेल्फ डिपेंडेंट
सोमवार को परिवार के बीच हुई बैठक
हैरी और मेगन के एक दोस्त ने कहा कि दंपति को बार बार यह लग रहा था कि उन्हें बाहर निकाल दिया गया है। सोमवार को सैंड्रिंघम एस्टेट में परिवार के बीच एक बैठक हुई, जिसमें महारानी एलिजाबेथ, हैरी, उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम और उनके पिता व ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स मौजूद थे, उस दौरान यह सहमति हुई कि युगल ब्रिटेन और कनाडा के बीच अपना समय खर्च करेंगे। इस बैठक के बाद महारानी ने अपने व्यक्तिगत बयान में कहा, 'हमने उन्हें शाही परिवार के सदस्य बने रहने के लिए सुझाव दिया, हम एक परिवार के रूप में अधिक स्वतंत्र जीवन जीने की उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं और समझते हैं।' दंपति ने कहा है कि वे अपने लिए कुछ नया करना चाहते हैं और खुद का खर्च उठाने की क्षमता रखते हैं। फिलहाल, उन्हें निजी आय प्राप्त करने की अनुमति नहीं है और उनका अधिकांश पैसा हैरी के पिता की निजी संपत्ति से आता है। बता दें कि प्रिंस बकिंघम पैलेस में अगले साल होने वाले रग्बी लीग विश्व कप को होस्ट करेंगे।
International News inextlive from World News Desk