कोचिन शिपयार्ड देखने का मन

भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के राजकुमार चाल्र्स और उनकी पत्नी कैमिला सोमवार को केरल पहुंच गए। वह राज्य में चार दिन तक रहेंगे। इस दौरान गुरुवार को प्रिंस चाल्र्स अपना 65वां जन्मदिन भी मनाएंगे। प्रिंस चाल्र्स मंगलवार को भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आइएनएस विक्रांत को देखने जाएंगे। इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कर रही है।

1000 सुरक्षाकर्मी

शिपयार्ड के चेयरमैन और मैनेजिंग डॉयरेक्टर कमोडोर के सुब्रमण्यम और नौसेना की दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल सतीश सोनी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करेंगे। इससे पहले यहां पहुंचने पर मंत्री के बाबू और मुख्य सचिव ईके भारत भूषण ने शाही जोड़े की अगवानी की। राज्य सरकार ने प्रिंस चाल्र्स के इस दौरे के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। उनकी सुरक्षा में करीब एक हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मुख्यमंत्री ओमन चांडी गुरुवार को शाही जोड़े से मुलाकात करेंगे।

International News inextlive from World News Desk