पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर
लेह (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर दौरे पर अपनी यात्रा लेह से शुरू की। यहां पर वह 19वें लद्दाखी आध्यात्मिक गुरु कुशक बाकुला की 100वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां 19वें लद्दाखी आध्यात्मिक गुरु कुशक बाकुला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कई बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे
खास बात तो यह है कि प्रधानमंत्री मोदी यहां एक नहीं बल्कि कई बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान वह श्रीनगर-कारगिल-लेह हाइवे पर स्थित जोजिला सुरंग का शिलान्यास किया है। इसके अलावा पीएम एक दिवसीय यात्रा में कश्मीर और जम्मू का भी भ्रमण करेंगे।
एशिया की सबसे लंबी टू-लेन जोजिला सुरंग
जोजिला सुरंग एशिया की सबसे लंबी टू-लेन जोजिला सुरंग होगी। जोजिला दर्रे को पार करने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगता था लेकिन अब यह घटकर मात्र 15 मिनट रह जाएगा। जोजिला दर्रा 11,578 फीट की ऊंचाई पर है। सर्दियों में यहां पर बर्फफारी काफी ज्यादा होती है।
सुरंग बनने से कई समस्याएं हल हो जाएंगी
बर्फफारी की वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं। इससे इस मौसम में कारगिल पोस्ट तक पहुंचना काफी मुश्िकल होता है। ऐसे में जोजिला सुरंग बन जाने के बाद से एक नहीं कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। श्रीनगर-कारगिल-लेह के बीच पूरे साल सड़क संपर्क आसानी से बनाया रखा जा सकता है।
परियोजनाओं के लिए 25,000 करोड़ रुपये
इस टू-लेन जोजिला सुरंग की लंबाई 14.2 होगी। वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया है कि जम्मू-कश्मीर की विकास परियोजनाओं के लिए 25,000 करोड़ रुपये मिले हैं। इस जोजिला सुरंग के बन जाने से यहां पर रोजगार के बड़े स्तर पर नए अवसर पैदा होंगे।
बंगला बचाने में काम नहीं आएगी जेड प्लस सिक्योरिटी, जानें कैसे सबसे कमजोर कड़ी नारायण दत्त तिवारी की
National News inextlive from India News Desk