अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर पूरा देश सन्न है। वहीं उन्नाव में भी एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है। इस मामले में एक सत्ता पक्ष के विधायक पर आरोप लग रहे हैं। देश भर में इन दो मामलों को लेकर न्याय की मांग हो रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने बाबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर राजधानी में 'डॉ. आंबेडकर नैशनल मेमोरियल'का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने यहां अपने संबोधन में उन्नाव और कठुआ रेप कांड पर गहरा दुख जताया है। उनका कहना है कि राष्ट्र की बेटियों के साथ न्याय होगा। महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने देश के लोगों से एकजुट होकर समाज से ऐसे अपराधों को मिटाने की अपील की है। इसके अलावा पीएमओ की ओर से दो ट्वीट किए गए हैं। इन ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी की संवेदनाएं झलक रही हैं।
देश के किसी भी राज्य में, किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी वारदातें, हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं।
— PMO India (@PMOIndia) April 13, 2018
मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कोई अपराधी बचेगा नहीं, न्याय होगा और पूरा होगा।
हमारे समाज की इस आंतरिक बुराई को खत्म करने का काम, हम सभी को मिलकर करना होगा: PM
जिस तरह की घटनाएं हमने बीते दिनों में देखीं हैं, वो सामाजिक न्याय की अवधारणा को चुनौती देती हैं।
पिछले 2 दिनो से जो घटनाये चर्चा में है वो निश्चित रूप से किसी भी सभ्य समाज के लिये शर्मनाक है। एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इस के लिए शर्मसार है: PM
कठुआ और उन्नाव के मामले
बतादें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के साथ जनवरी में हुए गैंगरेप मामले में चार्जशीट फाइल की। इस मामले में बच्ची को न्याय दिलाने के लिए देश भर में कैंडल मार्च आदि निकाले जा रहे हैं। इसमें आरोप लग रहे हैं कि बच्ची के रेप के बाद सरकार ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है। वहीं उन्नाव में बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगा है। इसमें नाबालिग पीड़िता ने अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी। इसके बाद दूसरे दिन पुलिस कस्टडी में उसके पिता की मौत हो गई है। यहां भी पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार की संदिग्ध भूमिका को लेकर सवाल उठे हैं। कहा गया है कि प्रदेश सरकार बीजेपी के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी एमएलए कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार करे सीबीआई: इलाहाबाद हाईकोर्ट
National News inextlive from India News Desk