पीएमओ ने ट्वीट के जरिए दी जा जानकारी
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी पीएमओ ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को  एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी इस दिल्ली-मेरठ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का मुआयना भी करेंगे।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के लिए कई ट्वीट किए
इस खास मौके पर आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस के लिए एक नहीं कई ट्वीट किए हैं।उन्होंने एक्सप्रेस वे की छोटी-छोटी फिल्में भी पोस्ट की हैं।उन्होंने ट्वीट्स में लिखा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से यहां के लोगों के जीवन मे खुशहाली आएगी।

भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहिला स्मार्ट वे है, जो रेकॉर्ड टाइम में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का एक बड़ा नमूना है। मैं हमारी पूरी टीम को बधाई देता हूं। ईस्टर्न पेरिफेरल अपने आप में देश का पहला एक्सिस कंट्रोल ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस-वे है। इससे दिल्ली का  27% वाहन प्रदूषण कम होगा और दिल्ली का आधा ट्रैफिक घटेगा।भारत का पहला 14 लेन का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 27 मई को राष्ट्र को समर्पित होगा।

45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना साकार होगा
नितिन गडकरी ने अपने  ट्वीट में यह भी जिक्र किया है  इस एक्सप्रेस से के बन जाने से अब मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना साकार होगा। बता दें कि  यह एक्सप्रेस वे देश की राजधानी दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत दिलाएगा। यह देश का पहला एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की आधारशिला नवंबर 2015 में रखे जाने के बाद इसमें फरवरी 2016 में  काम तेजी से शुरू हुआ था।

PM मोदी के चार साल : 4 बड़े फैसले जिसका हर व्यक्ति पर पड़ा असर

सीएम को भेजे लेटर में मायावती ने लिखा, 'कांशीराम यादगार विश्राम स्थल के नाम है बंगला, गलती सुधारें '

 

National News inextlive from India News Desk