नई दिल्ली (एएनआई)। पंजाब में सुरक्षा में चूक मामले को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। राष्ट्रपति कोविंद ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा में सुरक्षा उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर जाने वाले थे।


प्रधानमंत्री माेदी 15-20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर फंस गए
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पाया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री 15-20 मिनट के लिए फ्लाईओवर पर फंस गए थे। यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। इस सुरक्षा चूक के बाद, प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तुरंत बठिंडा हवाई अड्डे पर वापस जाने का निर्णय लिया गया था।
गृह मंत्रालय ने इस केस में पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
गृह मंत्रालय ने गंभीर सुरक्षा चूक को संज्ञान में लिया है और पंजाब सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। वहीं पंजाब सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी बनाई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि समिति में जस्टिस (सेवानिवृत्त) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव गृह मामलों और जस्टिस अनुराग वर्मा शामिल होंगे।

National News inextlive from India News Desk