नई दिल्ली (एएनआई)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 73वें स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। अपने भाषण में राष्ट्रपति ने कहा, 'हम एक आजाद मुल्क के रूप में 72 साल पूरे कर चुके हैं। अब से कुछ ही हफ्तों बाद 2 अक्टूबर को, हम अपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाएंगे, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस साल सबसे महान, सबसे बुद्धिमान और सबसे प्रभावशाली भारतीयों में से एक गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती भी है। वह सिख धर्म के संस्थापक थे लेकिन जो श्रद्धा और सम्मान उन्होंने दिया वह हमारे सिख भाइयों और बहनों से बहुत आगे है।'
मतदान के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगPresident: I'm confident that the recent changes made in Jammu-Kashmir & Ladakh would be of immense benefit to those regions. They will enable the people to access & enjoy the same rights, same privileges & same facilities as their fellow citizens in the rest of the country. pic.twitter.com/Hji18SBouB
— ANI (@ANI) August 14, 2019
राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में किए गए हालिया बदलावों से उन क्षेत्रों को काफी लाभ होगा। वहां के नागरिक भी अब देश के बाकी लोगों की तरह समान अधिकारों, समान विशेषाधिकारों और समान सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे। इससे पहले गर्मियों में, भारत के लोगों ने 17वें आम चुनाव में भाग लिया, जो मानव इतिहास में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक अभ्यास था। इसके लिए मुझे हमारे मतदाताओं को बधाई देना चाहिए। वे बड़ी संख्या में और अधिक उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे।'
President: Earlier this summer, people of India participated in the 17th general election, the largest democratic exercise in human history. For this I must congratulate our voters. They turned up at polling stations in large numbers & with much enthusiasm. #IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/PAOHE5I92p
— ANI (@ANI) August 14, 2019
National News inextlive from India News Desk