बेहोश हालत में मिले थे
विश्व हिंदू परिषद अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के अचानक से एक दिन पहले लापता होने की खबरें आई थीं। उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हासिल है। तोगड़िया के लापता होने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। हालांकि लापता होने के करीब 11 घंटे बाद तोगड़िया सोमवार देर रात अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोश हालत में मिल गए थे। इसके बाद उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया और वह फिलहाल ठीक हैं। ऐसे में होश में आए प्रवीन तोगड़िया ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। रोते हुए प्रवीन तोगड़िया का कहना है कि वह जानबूझकर लापता हुए थे।
भड़काऊ भाषण का मामला
प्रवीन ने राजस्थान पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गायब किया था। उन्हें सूचना मिली थी कि पुलिस उनका एनकाउंटर करने आ रही है। इसलिए उन्होंने देश में बुरी परिस्थिति को आने से रोकने के लिए भागने का प्लान किया था। उनका यह भी कहना है कि लंबे समय से उनके एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है। वह डर नहीं रहे हैं लेकिन उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है। बतादें कि राजस्थान के गंगापुर में तोगड़िया ने 10 साल पहले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे। ऐसे में इनके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
पहले भी रोए थे तोगड़िया
गौरतलब है कि विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज कोई पहली बार नहीं रोए हैं। पहले भी वह मीडिया के सामने रो चुके हैं। अगस्त 2016 में वह प्रधानमंत्री द्वारा गोरक्षकों के खिलाफ बयान और गृह मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने संबंधी एडवाइजरी पर भी फफक पड़े थे। रोते हुए प्रवीन तोगड़िया का उस समय कहना था कि गोरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले प्रधानमंत्री ने एक बार उनसे बात तो कर ली होती। इतना ही नहीं उस समय तो उन्होंने यह तक कह डाला था कि अब तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रह गए हैं और उनके मन में आत्महत्या का विचार आ रहे हैं।
आज पत्नी सारा संग ताजमहल जाएंगे नेतन्याहू, ये 8 विदेशी PM भी कर चुके हैं ताज का दीदार
National News inextlive from India News Desk