मुंबई (मिड-डे)। 'क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मुंबई की 'इकोनॉमिक ऑफेंस विंग' ने पिछले साल वासु भगनानी के साथ 31.6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार कर लिया था। पिछले हफ्ते ही उन्हें जमानत मिली है। प्रेरणा का कहना है, 'हर बिजनेस में नुकसान होता है पर आप मूवीज बनाकर उसे कवर कर लेते हैं। एक न्यूकमर को स्टैब्लिश होने में वक्त लगता है पर मुझे वह स्पेस कभी नहीं मिली। मैंने रुस्तम (2016) से शुरुआत की और फिर एक के बाद एक मूवीज साइन करती गई। मैं मानती हूं मैंने गलतियां की हैं। मुझे धीमे चलते हुए ज्यादा सीखना चाहिए था पर मेरी नियत किसी का पैसा लेकर भागने की नहीं थी।'
खराब होते गए हालात
जबरदस्त सक्सेस के बाद प्रेरणा के लिए मुसीबत का दौर तब शुरू हुआ जब केदारनाथ मूवी के डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ फाइनेंशिल डीलिंग्स को लेकर उनका पंगा हो गया। उसी दौरान जॉन अब्राहम की मूवी परमाणु का मसला भी कोर्ट पहुंच गया। पेमेंट न करने के आरोपों के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें इस प्रोजेक्ट से अलग करने का फैसला सुना दिया पर उनके लिए चीजें बद से बद्तर तब हो गईं जब वासु भगनानी ने उनपर गलत तरीके से उन्हें केदारनाथ मूवी के राइट्स बेचने का आरोप लगा दिया।
हैप्पी बर्थडे दिव्या दत्ता : जेंडर इक्वालिटी पर क्या सोचती हैं एक्ट्रेस, जानें इस कविता के जरिए
मांगी नाराज लोगों से माफी
कोर्ट में केस लड़ रहीं प्रेरणा इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर कहती हैं, 'शायद यहां सीनियर्स के काम करने का तरीका अलग है, जिससे मेरा स्टाइल मैच नहीं किया। मुझे एहसास हो गया था कि चीजें गलत हो सकती हैं पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मैंने अपनी रफ्तार कम कर दी होती तो चीजें अलग होतीं। मैंने जिसे भी नाराज किया है उससे माफी मांगती हूं। मैं अब बहुत मेहनत करना चाहती हूं। अब मैं अपना पेपरवर्क सही तरह से करूंगी।'
hitlist@mid-day.com
अमिताभ के जिन कोस्टार्स को उनसे पहले मिल चुका है दादा साहब फाल्के सम्मान, जानें उनका नाम
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk