KANPUR: प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह अपनी मदर लेट एक्ट्रेस स्मिता पाटिल पर बायोपिक बनता देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि इस मूवी का नाम एक थी स्मिता होना चाहिए। 
मैं चाहता हूं कि मेरी मां पर बनी बायोपिक  
प्रतीक के मुताबिक, 'अक्सर लोग मेरी मदर की बायोपिक के बारे में बात करते हैं। उनकी छोटी सी जिंदगी बेहद इंटरेस्टिंग रही है। मैं चाहता हूं कि उनपर मूवी बने।' 
मेकर्स को फैमिली से लेना होगा 'ग्रीन सिग्नल'
हिंदी और मराठी मूवीज की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक गिनी जाने वाली स्मिता ने करीब 80 मूवीज में काम किया था। जब प्रतीक से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी मदर की कहानी सुनाने को लेकर कोई झिझक है, तो उनका जवाब था, 'ग्रीन सिग्नल देने वाला मैं अकेला नहीं हूं यह पूरी फैमिली का फैसला होगा। यह बहुत ही सेंसिटिव चीज है।'स्मिता, जिन्होंने राज बब्बर से शादी की थी, का 31 साल की उम्र में 1986 में निधन हो गया था. उस वक्त प्रतीक सिर्फ दो हफ्तों के थे। 

 

 

features@inext.co.in

 

KANPUR: प्रतीक बब्बर का कहना है कि वह अपनी मदर लेट एक्ट्रेस स्मिता पाटिल पर बायोपिक बनता देखना चाहते हैं। उनका मानना है कि इस मूवी का नाम एक थी स्मिता होना चाहिए। 

मैं चाहता हूं कि मेरी मां पर बनी बायोपिक  

इस नाम से अपनी मां की जिंदगी पर बायोपिक चाहते हैं प्रतीक बब्बर

प्रतीक के मुताबिक, 'अक्सर लोग मेरी मदर की बायोपिक के बारे में बात करते हैं। उनकी छोटी सी जिंदगी बेहद इंटरेस्टिंग रही है। मैं चाहता हूं कि उनपर मूवी बने।' 

मेकर्स को फैमिली से लेना होगा 'ग्रीन सिग्नल'

हिंदी और मराठी मूवीज की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक गिनी जाने वाली स्मिता ने करीब 80 मूवीज में काम किया था। जब प्रतीक से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी मदर की कहानी सुनाने को लेकर कोई झिझक है, तो उनका जवाब था, 'ग्रीन सिग्नल देने वाला मैं अकेला नहीं हूं यह पूरी फैमिली का फैसला होगा। यह बहुत ही सेंसिटिव चीज है।'स्मिता, जिन्होंने राज बब्बर से शादी की थी, का 31 साल की उम्र में 1986 में निधन हो गया था. उस वक्त प्रतीक सिर्फ दो हफ्तों के थे। 

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार दुनिया को दिखाना चाहते हैं देश का टैलेंट, बनाना चाहते हैं इस एथलीट की बायोपिक

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk