KANPUR: साल 2008 में अपनी डेब्यू मूवी जाने तू या जाने न के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले लेट एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का करियर ग्राफ ज्यादा ऊंचाई नहीं छू पाया। उनकी कई मूवीज फ्लॉप हुईं और फिर उन्हें ड्रग्स की भी लत लग गई,जिसके चलते उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था। पर अब वह वापसी कर चुके हैं, उन्हें लगता है कि वह एक सर्वाइवर हैं और एक बेहतर इंसान बन चुके हैं।
जब दोस्तों ने भी छोड़ दिया था साथ
31 साल के इस एक्टर का कहना है, 'अनफॉर्चुनेट्ली, मैं गलत आदतों में फंस गया था जिसके चलते मैं न खुद को एक्सप्रेस कर पाया और न किसी से अच्छी तरह कम्यूनिकेट कर पाया। जब 2016 में मेरी ग्रैंडमदर की डेथ हुई, तब मैंने चीजें बेहतर करने पर काम शुरू किया।मेरा ड्रग अब्यूज का दौर बहुत कम वक्त के लिए था। मैं लकी हूं कि मैं उससे निकल पाया। मैंने फैसला कर लिया था कि मुझे पॉजिटिव चीजों की तरफ काम करना है।'
दोस्तों ने नहीं की मदद
प्रतीक का कहना है कि उन्होंने अपने करियर को फिर से 'जिंदा' करने के लिए इंडस्ट्री में मौजूद अपने कुछ दोस्तों की हेल्प मांगी थी पर सबने उनसे मुंह फेर लिया था।
features@inext.co.in
KANPUR: साल 2008 में अपनी डेब्यू मूवी जाने तू या जाने न के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले लेट एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर का करियर ग्राफ ज्यादा ऊंचाई नहीं छू पाया। उनकी कई मूवीज फ्लॉप हुईं और फिर उन्हें ड्रग्स की भी लत लग गई,जिसके चलते उनका करियर खत्म होने की कगार पर आ गया था। पर अब वह वापसी कर चुके हैं, उन्हें लगता है कि वह एक सर्वाइवर हैं और एक बेहतर इंसान बन चुके हैं।
31 साल के इस एक्टर का कहना है, 'अनफॉर्चुनेट्ली, मैं गलत आदतों में फंस गया था जिसके चलते मैं न खुद को एक्सप्रेस कर पाया और न किसी से अच्छी तरह कम्यूनिकेट कर पाया। जब 2016 में मेरी ग्रैंडमदर की डेथ हुई, तब मैंने चीजें बेहतर करने पर काम शुरू किया।मेरा ड्रग अब्यूज का दौर बहुत कम वक्त के लिए था। मैं लकी हूं कि मैं उससे निकल पाया। मैंने फैसला कर लिया था कि मुझे पॉजिटिव चीजों की तरफ काम करना है।'
प्रतीक का कहना है कि उन्होंने अपने करियर को फिर से 'जिंदा' करने के लिए इंडस्ट्री में मौजूद अपने कुछ दोस्तों की हेल्प मांगी थी पर सबने उनसे मुंह फेर लिया था।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK