323 गेंद खेलकर रचा इतिहास
मुबंई में स्कूल क्रिकेट में आए दिन नये-नये रिकार्ड बनते हैं कभी सचिन-कांबली का रिकार्ड बनता है तो कभी अरमान जाफर का। इसी कड़ी में एक और नाम जो जुड़ा है और वो है मुंबई के ही प्रणव धनावडे का। के. सी.गांधी स्कूल, कल्याण, मुबंई के 10वीं के छात्र प्रणव धनावडे ने एक नया रिकार्ड बनाया है। प्रणव ने अंतर विद्यालयी टूर्नामेंट में सिर्फ 323 गेंदों पर नाबाद 1009 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली। अपनी इस धमाकेदार में पारी में प्रणव ने 129 चौके और 59 छक्के लगाए।

पिता है रिक्शा ड्राईवर
एक रिक्शा ड्राईवर के बेटे प्रणव ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस तरह की शानदार शुरूआत करेंगे। इस पारी की मदद से के.सी. गांधी स्कूल का स्कोर, पहले दिन के खेल की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 956 रन था। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई के ही सरफराज खान ने 439 रन और अरमान जाफर ने 498 रनों की पारी खेल चुके हैं। इससे पहले यह रिकार्ड पृथ्वी साह का था जब उन्होंने 2013-14 में रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से खेलते हुए सेंट फ्रांसिंस के विरूद्ध 546 रनों की पारी खेली थी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk