भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें संभाल कर रखी जाएंगी
नई दिल्ली ( पीटीआई) । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नागपुर पहुंच चुके हैं। हालांकि उनके इस फैसले की वजह से बड़ी संख्या में लोग हैरान है।खास बात तो यह है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा को पिता का यह कदम रास नहीं आ रहा है। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर ट्वीट भी किए। उनका कहना है कि उनके पिता भाजपा और संघ को झूठी कहानियां गढ़ने का मौका देने गए हैं। उनका भाषण तो भुला दिया जाएगा, लेकिन तस्वीरें संभाल कर रखी जाएंगी।
Hope @CitiznMukherjee now realises from todays’ incident, how BJP dirty tricks dept operates. Even RSS wouldn’t believe that u r going 2 endorse its views in ur speech. But the speech will be forgotten, visuals will remain & those will be circulated with fake statements. 1/2
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) June 6, 2018
पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस को झूठी कहानियां गढ़ने का पूरा मौका दे रहें
बुधवार देर शाम किए गए ट्वीट में शर्मिष्ठा ने उम्मीद जताई है कि पूर्व राष्ट्रपति महसूस करेंगे कि किस तरह भाजपा का 'डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट' काम करता है। वह अपनी यात्रा से भाजपा और आरएसएस को झूठी कहानियां गढ़ने का पूरा मौका देने जा रहे हैं। उन्होंने अपने पिता को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के परिणामों के बारे में सचेत भी किया है।शर्मिष्ठा का गुस्सा यह अफवाह उड़ने के बाद फूट पड़ा जिसमें कहा गया है कि वह भाजपा में शामिल होने जा रही हैं।
In the mountains enjoying a beautiful sunset, & suddenly this news that I’m supposedly joining BJP hits like a torpedo! Can’t there be some peace & sanity in this world? I joined politics because I believe in @INCIndia Wud rather leave politics than leave Congress
— Sharmistha Mukherjee (@Sharmistha_GK) June 6, 2018
कांग्रेस के बजाय राजनीति को ही अलविदा कहना बेहतर रहेगा
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस अफवाहों का खंडन भी ट्वीट के जरिए किया। उन्होंने लिखा कि यह भाजपा के डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट का कारनामा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए कांग्रेस के बजाय राजनीति को ही अलविदा कहना बेहतर रहेगा। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अजय माकन ने भी शर्मिष्ठा के भाजपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया है। बता दें कि आज लोगों की निगाहें संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण पर टिकीं हैं।
कृष्ण जन्मभूमि व काशी विश्वनाथ मंदिर उड़ाने की धमकी, लश्कर-ए-तैयबा ने दी धमकी
National News inextlive from India News Desk