कानपुर। आज यानी कि 12 फरवरी को बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर प्राण का जन्मदिन है। मिड-डे के मुताबिक, प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंद था और उनका जन्म 12 फरवरी, 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में हुआ था। उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़ी आठ अनसुनी और रोचक कहानियों के बारे में बता रहे हैं।
रामायण की सीता बनकर की करियर की शुरुआत
वैसे तो प्राण 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रामायण में सीता के रोल से की थी। राम लीला का वह शो 1938 में शिमला में आयोजित हुआ था।
विभाजन से पहले किये 22 फिल्मों में काम किया
उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विभाजन से पहले लगभग 22 फिल्मों में काम किया था, जिनमें से अधिकांश 1947 तक रिलीज हुई थीं। विभाजन के बाद वह मुंबई चले गए, जहां उन्हें फिल्मों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
दोस्त से पैसे लेकर पहुंचे लाहौर से मुंबई
भले ही प्राण पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान में पैदा हुए थे लेकिन विभाजन से पहले वह लाहौर में रहते थे। जब दोनों देशों के बीच विभाजन हुआ तो वह अपने मित्र से पैसे लेकर लाहौर से मुंबई पहुंचे थे।
बनना चाहते थे फोटोग्राफर, बन गए एक्टर
बहुत कम लोगों को ही यह पता होगा कि प्राण अभिनेता नहीं, बल्कि एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। एक फिल्म निर्माता से मिलने के बाद उनका मन बदल गया और उन्होंने फिल्मों में अभिनेता के रूप में काम करना शुरू कर दिया।
एक समय में लोग अपने बच्चों का नाम नहीं रखते थे प्राण
ऐसा कहा जाता था कि 50 से 60 के दशक की फिल्मों में प्राण विलन के रूप में लोगों पर इतना हावी थे कि लोग अपने बच्चों का नाम 'प्राण' रखने से घबराते थे।
एशिया के टॉप 25 एक्टर में शामिल
प्राण को सीएनएन ने 2010 में एशिया के टॉप 25 अभिनेताओं में शामिल किया था। विलन के रूप में उन्हें किसी भी कार्यक्रम में खूब सराहा जाता है।
अमिताभ के 70वें जन्मदिन पर आखिरी बार सार्वजानिक हुए प्राण
अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन पर प्राण आखिरी बार लोगों और मीडिया के सामने सार्वजनिक हुए थे। इसके बाद वह किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आये।
विभाजन से एक हफ्ता पहले लाहौर से निकले
ऐसा कहा जाता है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन के समय दंगे-फसाद हो रहे थे, तब प्राण लाहौर से एक हफ्ता पहले ही निकल गए थे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk