कानपुर। Pradosh Vrat 2020: प्रत्‍येक माह दो बार प्रदोष व्रत पड़ता है। इस तरह वर्ष में 24 दिन यह व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव-पार्वती का पूजन करते हैं। इस वर्ष पहला प्रदोष व्रत 8 जनवरी को पड़ा वहीं जनवरी माह में दूसरा प्रदोष व्रत 22 जनवरी को होगा। साल भर में कितने और कब-कब प्रदोष व्रत पड़ेगा यह आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं। फरवरी में प्रदोष व्रत 7 और 20 तारीख को होगा।

जनवरी

8 जनवरी, बुधवार

22 जनवरी, बुधवार

फरवरी

7 फरवरी, शुक्रवार

20 फरवरी, गुरुवार

मार्च

7 मार्च, शनिवार

21 मार्च, सोमवार

अप्रैल

5 अप्रैल, मंगलवार

20 अप्रैल, सोमवार

मई

5 मई, मंगलवार

19 मई, मंगलवार

जून

3 जून, बुधवार

18 जून, गुरुवार

जुलाई

2 जुलाई, गुरुवार

18 जुलाई, शनिवार

अगस्त

1 अगस्त, शनिवार

16 अगस्त, रविवार

सितम्बर

15 सितम्बर, मंगलवार

29 सितम्बर, मंगलवार

अक्टूबर

14 अक्टूबर, बुधवार

28 अक्टूबर, बुधवार

नवंबर

13 नवंबर, शुक्रवार

27 नवंबरस शुक्रवार

दिसबंर

11 दिसंबर, शुक्रवार

27 दिसंबर, रविवार

क्या है प्रदोष का अर्थ, क्यों होती है शिव-पार्वती की पूजा

पंडित दीपक पांडेय के मुताबिक प्रदोष का अर्थ है रात्रि की सुबह आरम्भ होना। इस प्रदोष व्रत के पूजन का विधान प्रदोष काल में ही होता है। इसलिए इसे प्रदोष व्रत कहते हैं।प्रदोष व्रत संतान की कामना और कर्ज मुक्ति के लिए किया जाता है। इस व्रत को स्त्रि-पुरूष दोनों ही कर सकते हैं। इस व्रत में भगवान शिव-पार्वती की पूजा होती है।

-पंडित रिद्धि विजय त्रिपाठी