अब नही टिकटों की मारामारी
मोदी सरकार में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए जरुरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. इसके तहत रेलमंत्री ने ट्रेनों में सीटें बढ़ाने के लिए अपना सुझाव दिया है. ट्रेनों में सीटें बढ़ाने के लिए रेल मंत्री ने कम दूरी तक यात्रा करने वालों के लिए ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह रिजर्व चेयरकार लगाए जाने का सुझाव दिया है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल विभाग को एक नोट भेजा है, जिसमें सुझाव दिया गया है कि स्लीपर कोच की जगह चेयरकार लगाए जाने से ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर तय कर सकेंगे. गौरतलब है कि इस सुझाव को अमल में लाए जाने से उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो किसी वजह से एडवांस में टिकट बुक नही कर पाते हैं. ट्रेनों में सीटे बढ़ने से इन यात्रियों को त्योहारों के सीजन में तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी.
10 घंटे की यात्राओं में बदलाव संभव
रेल मंत्री के अनुसार कि 10 घंटे से कम समय की रेल यात्रा में यात्री सहूलियत से चेयरकार में यात्रा कर सकते हैं. गौरतलब है कि इस सुझाव के अमल में आने से हर प्रति कोच 36 नई सीटों का जन्म होगा. दरअसल स्लीपर कोच में 72 सीटे होती हैं वहीं चेयरकार में 108 सीटें होती हैं. इसलिए स्लीपर को चेयरकार में बदलने से 36 सीटों का इजाफा हो सकेगा. अगर इसे वृहद स्वरूप में देखा जाए तो एक ट्रेन जिसमें दस स्लीपर डब्बे हैं. इस ट्रेन को चेयरकार में परिवर्तित करने से 360 सीटों का इजाफा होता है. इसके साथ ही अगर एक निश्चित रूट पर 10 ट्रेनों में ऐसे बदलाव को लागू किया जाता है तो उस रूट पर 3600 सीटों का इजाफा होता है जो अपने आप में व्यस्त रूटों पर यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk