तूफान ने कार को बना डाला कागज का कतरा
दुनिया भर में खतरनाक ढ़ग से बदलता मौसम कब कितना खतरनाक हो जाए कहना मुश्किल है। अमेरिका के मैरीलैंड स्टेट के सैलिसबरी में आए समुद्री तूफान की ताकत हम सबकी सोच से परे है। इस तूफान ने घरों, दुकानों को उजाड़ने के अलावा सैकड़ों पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। तूफान का नजारा काफी भयावह था, लेकिन उस द्रश्य को रिकॉर्ड करना किसी के लिए भी आसान नहीं था, सिवाय उस सीसीटीवी कैमरे के, जो एक शॉपिंग मॉल के बाहर लगा था। इस कैमरे में रिकॉर्ड हुआ एक ऐसा नजारा जिस हम सिर्फ हॉलीवुड मूवीज में ही देख पाते हैं। तूफान की ताकत से सड़क पर जा रही एक लग्जरी कार पहले तो पलट गई। उसके बाद वो हवा में गोते लगाते हुए काफी दूर तक ऐसे उड़ गई, मानो वो एक कागज का मामूली का टुकड़ा हो।
फिल्मी सॉन्ग ही नहीं रियल लाइफ में भी लोगों को छूने से लगता है झटका, कारण जान रह जाएंगे हैरान
अमेरिका के इस शहर में आए भयानक टॉरनैडो यानि तूफान ने एक सफेद कार का वो हाल किया, उस पर यकीन करना किसी के लिए भी आसान नहीं है। हालांकि इस CCTV वीडियो में दिख रही उलटती-पलटती कार का हाल देखकर सबको इस घटना पर यकीन करना पड़ रहा है। वर्ना तो लोग ऐसा नजारा सिर्फ फिल्मों में ही देख पाते।
क्या राज बताते हैं सड़क किनारे लगे हुए ये रंग बिरंगे मील के पत्थर
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk