सुनामी की खतरा नहीं
जापान में आज सुबह 8:30 बजे आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों को जापान के साथ-साथ दिल्ली और अमेरिका एवं न्यूजीलैंड तक महसूस किया गया. भूकंप आने के बाद कुछ देर तक टोक्यो में बिल्डिंगें हिलती रहीं लेकिन किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिल रही है. भूकंप का केंद्र धरती से 678 किलोमीटर नींचे और टोक्यो से 870 किलोमीटर दूर होने की वजह से भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. जापानी मौसम विभाग के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 8.5 आंकी गई है.
ट्रेन और बिजली व्यवस्था प्रभावित
जापान में आये भूकंप की वजह से टोक्यो में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त होने की सूचना मिल रही है. टोक्यो के नैरिता एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. इसके साथ ही टोक्यो में गेस्ट हाउस चलाने वाली महिला ने बताया कि जब पहली बार भूकंप का झटका आया तो वह काफी हल्का था लेकिन दूसरा झटका इतना तगड़ा था कि वह खड़ी नहीं रह सकीं और भागने की स्थिति में भी नहीं थी. इसके साथ ही ट्रेन्स को भी कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि फुकुशिमा न्यूक पावर प्लांट पर किसी तरह की एब्नॉर्मिलिटी नहीं देखी गई.Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk