सूसू-पोट्टी की बरसात से दीवारे हुईं रंगीन
मामला देश की राजधानी दिल्ली का है जहां आर्मी के एक रिटायर्ड ऑफीसर ने एवीएशन मिनिस्ट्री के सामने गुहार लगाई है कि कुछ एयरलाइन्स कंपनियों के प्लेन उड़ान के दौरान एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों के घरों के ऊपर ह्यूमन वेस्ट यानि सूसू-पोट्टी की बौछार कर रहे हैं। अपनी अपील के साथ में इस आर्मी मैन से लिखित में सबूत के तौर पर दावा किया है कि उनके घर के साथ साथ आसपास के घरों की दीवारों पर ह्यूमन वेस्ट के गंदे और बदबूदार पैच मौजूद हैं।
एवीएशन अथॉरिटी ने कहा, आगे ऐसा हुआ तो होगा जुर्माना
इस आर्मी मैन के दावे को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि विमानों के ट्वालेट्स ऐसे नहीं होते कि उनमें से कुछ भी नीचे गिरे। मंत्रालय का दावा है कि विमानों के भीतर ट्वायलेट्स मे जमा हाने वाला ह्यूमन वेस्ट तभी बाहर निकाला जाता है जब विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर जाता है। हालांकि इस अपील को इंटरनेशनल एवीएशन अथॉरिटी ने पूरी गंभीरता से लेत हुए कहा कि वैसे तो ये दावा पूरी तरह गलत है लेकिन किसी तकनीकि खराबी के कारण ऐसा होना सही भी माना जा सकता है कि विमान के टैंक में जमा ह्यूमन वेस्ट उडा़न के दौरान लीक होकर जमीन पर आ गिरे। इसके बाद फाइनली एवीएशन अथॉरिटी से फैसला सुनाया कि अगर भविष्य में किसी विमान कंपनी ने फ्लाइट की उडा़न के दौरान ह्यूमन वेस्ट नीचे गिराया तो उससे 50 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें- अजगर और चमगादड़ के बीच हुई ये जंग आपको भी कर देगी हैरान
सूसू पोट्टी का गोला गिरने से महिला हुई थी घायल!
इन आर्मी ऑफीसर के दावे पर तो विमानन अथॉरिटी ने उनके पक्ष में फैसला सुना दिया, लेकिन मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहने वाली महिला की सुनवाई कौन करेगा। इसी साल जनवरी महीने में मध्यप्रदेश की एक महिला के कंधे में तब फ्रैक्चर हो गया जब आसमान से फुटबॉल के आकार का एक गोला उनके कंधे पर आकर गिरा। पूरे जिले में उस समय ये घटना चर्चा का विषय रही थी और जानकारों की मानें तो ये किसी नागरिक विमान के ट्वायलेट ये निकला सूसू-पोट्टी का जमा हुआ गोला था।
जरा इसे भी पढ़ें- तो इसलिए गाडि़यों के पीछे दौड़ते हैं कुत्ते
Weird News inextlive from Odd News Desk