खेल के 80वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से पुर्तगाल ने घाना के अगेंस्ट जीत तो हासिल कर ली. लेकिन ये टीम को नेक्स्ट राउंड में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था. रोनाल्डो जैसे स्टार प्लेयर के टीम में होने के बावजूद पुर्तगाल की टीम वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था. टूर्नामेंट में ना तो टीम चली और ना ही खुद रोनाल्डो ही कोई खास कमाल दिखा पाए.
इस पूरे टूर्नामेंट में पुर्तगाल की टीम और रोनाल्डो स्ट्रगल करते ही दिखाई पड़ते रहे. एम ओर जहां 49 इंटरनेशनल गोल के साथ ब्राजील आए रोनाल्डो को गोल्स की अपनी हाफ सेंचुरी पूरा करने के लिए तीन मैच तक स्ट्रगल करना पड़ा वही टीम भी पूरे टूर्नामेंट मे सिर्फ एक मैच जीत सकी. बाकि एक मैच ड्रॉ रहा और एक में हार का सामना करना पड़ा.
ये वर्ल्ड कप में यूरोपियन टीम्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है. अब तक स्पेन, इंग्लैंड, इटली और पुर्तगाल की टीमें बाहर हो चुकीं हैं.