Windows Phone

करीब 10 साल पहले जिस विंडोज फोन का दुनिया बदलने वाला फोन बताया जा रहा था, आज कोई उसका नामलेवा भी नहीं है। हालत यह है कि जो लोग पिछले साल तक विंडोज फोन की तारीफ करते नहीं थकते थे, आज वो भी इसे कोस रहे हैं। फिलहाल तो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी कह चुकी है कि विंडोज फोन दुनिया के लिए एक डेड टेक्नोलॉजी है, तभी तो विंडोज बेस्ड सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन भी अब लगभग बंद ही हो चुके हैं। तो अब सोचने वाली बात यह है कि फोन खरीदते समय विंडोज फोन के बारे में भूल से भी मत सोचना।

टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार

 

3D टेलीविजन

कुछ समय पहले तक चश्मा लेकर देखे जाने वाली 3डी टीवी को लेकर बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा था, लेकिन जल्दी ही लोगों को समझ आ गया कि चश्मा लगाकर टीवी देखना कितना झंझटी काम है। इसके बाद तो बहुत तेजी से 3डी टीवी का मार्केट धड़ाम होने लगा। 4K टीवी और अल्ट्रा HD कर्व टीवी टेक्नोलॉजी ने बिना चश्मे के ही शानदार डिस्प्ले देकर 3डी टीवी को मार्केट से लगभग बाहर ही कर दिया। यहीं वजह है कि सोनी, सैमसंग और पैनासॉनिक कंपनियां तो धड़ल्ले से 3डी टीवी बना रही थीं, अब 3डी टीवी से जुडा़ ज्यादातर सपोर्ट खत्म कर चुकी हैं।

टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार

 

आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल

अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स के दौर में हजारों रुपए कीमत वाले आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल म्यूजिक डिवाइेसस को भला कौन यूज करेगा। एक दौर था, जब आईपॉड नैनो और आईपॉड शफल स्टेट्स सिंबल बन गए थे, लेकिन आज ऐपल कंपनी ने खुद ही इन दोनो प्रोडक्ट्स को तमाम देशो में बेचना और उनका सपोर्ट बंद कर दिया है।

टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार


फेसबुक पर सिर्फ दिखा ही नहीं, सुना भी सकेंगे अपना स्टेट्स अपडेट, Voice Clip फीचर ऐसे करेगा काम

 

क्रोम ऐप स्टोर

आजकल एंड्राएड फोन से लेकर लैपटॉप तक हम आप तमाम तरह की ऐप्स यूज करते हैं, लेकिन ब्राउजिंग में इस्तेमाल होने वाले गूगल क्रोम ब्राउजर पर शायद ही कोई ऐप इंस्टॉल करना चाहता हो। हालांकि भारत में स्लो इंटरनेट स्पीड के कारण भी लोग ब्राउजर में बेवजह की ऐप्स इंस्टॉल करने से बचते हैं। यहीं वजह है कि गूगल ने क्रोम के वेब स्टोर से ऐप स्टोर का सेक्शन ही बंद कर दिया है।

टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार


आ रहा है Google स्मार्ट Reply ऐप, जो व्हाट्सऐप, फेसबुक और Hangouts पर खुद ही भेज देगा आपके दिल से निकला मैसेज

 

माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव म्यूजिक

ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग स्टोर जैसे ऐपल आईट्यून्स से टक्कर लेने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ग्रूव म्यूजिक स्टोर तो नोकिया ने OVI म्यूजिक स्टोर लॉन्च किया था, लेकिन अब न तो नोकिया बचा और न हीं माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज फोन, तो ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ग्रूव भी दुनिया से करीब करीब लुप्त हो चुका है।

टॉप 5 पॉपुलर गैजेटे्स जो आज किसी काम के नहीं रहे! खरीदने से पहले सोचना हजार बार


अब कंप्यूटर पर चलाइए अपना स्मार्टफोन, बिग स्क्रीन पर मिलेगा मूवी और गेम्स का अलग ही मजा

Technology News inextlive from Technology News Desk